महंगा फोन के साथ चोर गिरफ्तार, भेजा गया जेल
बक्सर अप टू डेट न्यूज़| वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त दानापुर प्रकाश कुमार पांडा के आदेशानुसार गाड़ियों में यात्रियों के सामानो की चोरी करने वाले असामाजिक तत्वो की खोजबीन एवं धरपकड़ हेतु अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम गस्त में रेलवे सुरक्षा बल बक्सर के निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार के दिशा निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक सुबोध कुमार एवं आरक्षी अशोक कुमार व आरक्षी राहुल यादव टुुडीगंज स्टेशन पर गस्त कर रहे थे।
इस दौरान प्लेटफार्म नंबर एक पर एक व्यक्ति संदिग्ध रूप से दिखाई दिया जो की बल सदस्यों को देखते ही भागने लगा। जिसे धर दबोचा गया एवं पूछताछ किया तो अपना नाम भूषण मुसहर, पिता- इंद्रजीत मुसहर, गांव- रघुनाथपुर, का रहने वाला बताया।
जिसके पास से एक महंगा स्क्रीन टच मोबाइल फोन मिला। जिसके बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि उक्त मोबाइल फोन उसने किसी अज्ञात गाड़ी में महिला यात्री का चोरी किया है। जिसे गिरफ्तार कर बक्सर लाया गया एवं अग्रिम कार्रवाई हेतु जीआरपी बक्सर को सुपुर्द किया गया।




