जिला के 8 बच्चे है यूक्रेन में, परिजनों से पदाधिकारियों ने किया सम्पर्क
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- जिला पदाधिकारी अमन समीर के निर्देशन में गठित कोषांग के पदाधिकारियों द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार बक्सर जिला के 8 बच्चे जो यूक्रेन में है| कोषांग के वरीय पदाधिकारी प्रीतेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में उनके परिजनों से व्यक्तिगत रूप से एवं संचार के माध्यम से संपर्क स्थापित किया गया और उन बच्चों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई।
आलोक रंजन, पिता राजनाथ सिंह, ऊनवास, इटाढी प्रखंड में कोषांग के वरीय पदाधिकारी प्रीतेश्वर प्रसाद स्वयं गए और उनके बारे में जानकारी प्राप्त की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार वे पोलैंड बॉर्डर पर सुरक्षित हैं और उनको भारत लाने का प्रयास किया जा रहा है।
कोषांग के अन्य पदाधिकारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन शाखा बक्सर स्वयं राहुल कुमार, पिता विश्वनाथ सिंह एवं माता मीना देवी के साथ शांति नगर बक्सर से उनके निवास स्थल पर जाकर बातचीत किया। श्री राहुल कुमार से कॉल कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनके पिता ने बात कराई। आदित्य शंकर, माता राजेश्वरी देवी एवं भाई दिवाकर मिश्रा से भी बातचीत हुआ। दोनों परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री राहुल कुमार एवं श्री आदित्य शंकर रोमानिया के बॉर्डर पर बनाए गए शेल्टर होम में हैं और सुरक्षित हैं उन्हें सकुशल भारत लाने का प्रयास किया जा रहा है।
पिंकी रोशन यूक्रेन से वापस आ चुकी हैं
सुप्रिया कुमारी, पिंकी रोशन, मिश्रा श्रेया के परिजनों से टेलीफोन बातचीत से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुप्रिया कुमारी गुड़गांव में, मिश्रा श्रेया जौनपुर में और पिंकी रोशन यूक्रेन से वापस आ चुकी हैं। अमृतांशु कुमार, पिता हरेंद्र प्रसाद दुबे से टेलीफोन से प्राप्त जानकारी के अनुसार रोमानिया के शेल्टर होम में सुरक्षित हैं एवं कुमार सुभाष यूक्रेन से वापस आ चुके हैं।