29 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, जेल
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | सोनवर्षा ओपी क्षेत्र के स्थानीय बाजार से गांजा व्यवसाई लगभग 29 किलो 300 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। सीओ नवानगर अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर सोनवर्षा बाजार में छापामारी की गयी।जहा से ओम शंकर चौधरी उर्फ उमा चौधरी को गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया|
तस्कर ओम शंकर चौधरी ने बताया कि उदवंतनगर थाना के मसाढ़ गांव निवासी सुरेंद्र तुरहा उक्त गांजा को दो दिन पहले पहुंचाया था। जो दो बक्से के अंदर 6 पॉकेट में रखा गया था।
इसकी जानकारी देते हुए ओपीध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि गांजा कारोबारी के अनुसार मसाढ़ निवासी सुरेंद्र तुरहा गांजा पहुंचाने का काम करते हैं। जो दो दिन पहले गांजा पहुंचाया था। कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Advertisement