ट्रैक्टर की चपेट में आया बाइक सवार, मासूम समेत 2 की मौत
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | राजपुर थाना क्षेत्र के भलुआ पेट्रोल पंप के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक और एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक युवती की हालत गंभीर है। स्थानीय लोगों द्वारा सभी को नजदीक के राजपुर सीएससी में पहुंचाया गया। जहां डाॅक्टर द्वारा युवक और बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया।
वहीं, युवती की हालत सीरियस होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंचे राजपुर थाना प्रभारी द्वारा युवक के शव का पंचनामा कर पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया| घटना शनिवार दोपहर की है।
बताया गया कि राजपुर निवासी दीपक राम 21 वर्ष पिता श्यामू राम, पुरैनी निवासी सुनीता कुमारी 18 वर्ष, छोटी कुमारी 1 वर्ष एक दिन पहले पलिया गांव अपने रिश्तेदार के यहां गये थे। शनिवार को बाइक पर बैठ पलिया से राजपुर लौट रहे थे।
लौटने के क्रम में राजपुर से दो KM पहले जैसे ही काली मंदिर के नजदीक भलुहा पेट्रोल पंप के पास ये पहुंचे तभी चौसा की तरफ से तेज गति में आ रहे एक ट्रैक्टर ने इसमें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही यह दोनों बाइक से गिरकर बुरी तरह से जख्मी हो गए। पास मौजूद लोगों ने आनन-फानन में इसे सीएचसी केंद्र राजपुर पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने दीपक कुमार और एक साल की बच्ची को मृत घोषित कर दिया। यह बच्ची सुनीता की बड़ी बहन की है, जिसे अपने साथ लेकर अपने गांव जा रही थी। दीपक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।