ग्राहक बनकर पुलिस पहुची दुकान, 20 पुड़िया हीरोइन के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :-कोरान सराय में पुलिस ने एक हीरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर खैनी दुकान की आड़ में नसीले पदार्थों की तस्करी करता था। जिसे रंगे हाथ पकड़ने के लिए सादे लिबास में ग्राहक बनकार पुलिस को जाना पड़ा। जिसके बाद तस्कर को 20 पुड़िया हीरोइन के साथ पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस को कई बार वो चकमा दे चुका था। लेकिन इस बार पुलिस की चाल कामयाब हो गई|
मामला डुमरांव अनुमण्डल के कोरान सराय थाना क्षेत्र का है। जहा पुलिस को सूचना मिली कि गोविन्द पासवान कोरान सराय बाजार में खैनी की दुकान खोला था।लेकिन खैनी की आड़ में व नशीले पदार्थो की बिक्री कर रहा था। जिसकी सूचना पर पुलिस द्वारा एक टीम गठित कर दुकानदार को पकड़ने के लिए हेरॉइन पीने वाले ग्राहक की का भेष भूषा पकड़ना पड़ा । पुलिस जैसे ही दुकान पर पहुंच उससे हीरोइन मांगा तो पहले दुकानदार को शक हुआ। लेकिन फिर ग्राहक बने पुलिस को गोविंद पासवान हीरोइन देने के लिए तैयार हो गया। जैसे ही खैनी की ढेर से घातक नशीला पदार्थ निकाला, वैसे ही ग्राहक बने पुलिस के इशारे पर आसपास छिपे सिपाहियों ने उसे रंगे हाथ धर दबोचा गया।
थानाध्यक्ष जुनैद आलम द्वारा बताया गया कि सूचना पर नाटकीय ढंग से कोरान सराय तस्कर गोविंद पासवान को धर दबोचा गया। जिसके पास से 20 पुड़िया हिरोइन बरामद किया गया। जेल भेज दिया जाएगा।