परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला इकाई भंग
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ /सिमरी:- बिहार परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर व्रजवासी द्वारा जिला इकाई बक्सर को भंग कर दिया गया है। इसका कारण विरोधी संगठनों के साथ मिलकर भितरघात, जातिवाद, गुटबाजी, जोड़-तोड़ की राजनीति समेत कई अन्य कारणों का हवाला दिया है|
उन्होंने प्रेस नोर्ट मे बताया की संगठन मे अनुशासनहीनता कि शिकायत मिलने के तदपश्चचात जांच कमेटी बैठाया गया था उनके रिपोर्ट के अनुसार संगठन को कमजोर करने के लिए मौजूदा सम्मानित शिक्षक नेता के द्वारा कार्य करने की बातें स्पष्ट हो गया तथा आपसी मतभेद की वजह से अभी तक पूरे जिले के प्रखंड में संगठन का विस्तार नहीं किया गया इसलिए तत्काल प्रभाव से कमीटी को भंग किया गया बतादें कि परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के शाहाबाद प्रभारी सह बक्सर जिला संयोजक शालीग्राम दूबे के अनुशंसा के आलोक पर 15 अक्टुबर 2016 को जिला इकाई का गठन किया गया था और कुछ दिन सबकुछ ठीक ठीक रहने के परिणाम स्वरूप संगठन में मतभेद शुरू हो गया|
लिहाजा आपसी विवाद में संगठन के बड़े नेताओं के बीच बातचीत भी बंद हो गई। गौरतलब है कि संगठन का पुनः विस्तार के लिए शाहाबाद प्रभारी शालीग्राम दूबे को प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा दो माह का समय देते हुए जिम्मेदारी सौंपी हैं कि सभी प्रखड़ो में संघ का पुनर्गठन किया जाय|
बहरहाल जिला संगठन इकाई भंग होने शिक्षक सुबोध राय, लक्ष्मण तिवारी, उमेश उपाध्याय, तबरेज आलम, महेन्द्र कुमार, कमलाकान्त, गणेश ठाकुर,दुर्गमाॅगे उपाध्याय, प्रशांत कुमार, विरेन्द्र यादव, महमूद अंसारी, धर्मेन्द्र तिवारी, विजय शंकर पाठक, चन्द्रमणी सिंह, सुरज यादव, फतेबहादुर सिंह, नीतू कुमारी, कुमुद प्रसाद, श्वेतांश, संतोष राम,विजय रंजक,अतुल प्रकाश,व अन्य ने खुशी जाहिर किया है