जमीन कब्जा करने पहुंचे 8 अपराधियों को पुलिस किया गिरफ्तार, हथियार बरामद

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | धनसोई थाना क्षेत्र के बभनबलिया गाँव के ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना मिला की लक्ष्मण राम का एक व्यक्ति अपने साथ 7 अन्य व्यक्तियों को बाहर से बुलाये हैं जो हरवे-हथियार से लैस है| जो संयुक्त रूप से रामप्रवेश सिंह एवं उनकी पत्नी पुष्पा देवी जो अपने खेत में धान का रोपनी कर रहे हैं साथ उनके जमीन पर कब्जा करने की नियत से हवाई फायरिंग कर उनको दौड़ाते हुए गाँव की तरफ फायरिंग करते हुए आ रहे हैं| जिससे पूरे गाँव में भय व्यापत है और गाँव के लोग अपने घर का दरवाज बंद  करके छुपे हुए हैं।

तत्काल उक्त सूचना की जानकारी वरीय पदाधिकारी को देते हुए प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस त्वरित करवाई करते हुए थाना पर उपस्थित पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के साथ प्राप्त सूचना का सत्यापन एवं कार्रवाई हेतु प्रस्थान किये और जैसे ही बभनबलिया गाँव पहुँचे तो पुलिस को देखकर कुछ ग्रामीण बाहर आये और बताये कि कुछ हथियार बंद लोग गाँव में फायरिंग करते हुए अभी धान लगे खेत होते हुए दक्षिण एवं उत्तर दिशा की ओर भागे हैं।

पुलिस बल पर दो गोली फायर किया गया

ग्रामीण द्वारा बताये गये दिशा की और उनलोगो का पीछा किया गया तो करीब 500 मीटर की दूरी पर कुछ लोगो को भागते हुए देखा गया जिसे पुलिस बल के द्वारा दौड़ कर पीछा किया तो व्यक्तियों के द्वारा पुलिस बल पर दो गोली फायर किया गया तो पुलिस बल के द्वारा भी फायरिंग पोजिसन लेते हुए उनका पीछा किया जाने लगा। जिसके बाद पुलिस दो गिरफ्तार कर लिया| जिसके बाद सभी ने आत्मसमर्पण कर दिया|

गिरफ्तार राममुरत राम, पिता- देवन राम, साकिन-तुनुआ, थाना-भगवानपुर, जिला-कैमुर, लक्ष्मण राम, पिता स्व० सियासन राम, साकिन-बमनबलिया, थाना-धनसोई , विजय कुमार उर्फ विजय राम, पिता विगउ बिन्दु, साकिन साहपुर थाना भगवानपुर, कैमुर, रविन्द्र राम, पिता स्व० जनवहादुर राम, साकिन हकारपुर, थाना-राजपुर, बक्सर।, उपेन्द्र राम उर्फ उपेन्द्र कुमार पिता स्व० शिवपूजन राम, साकिन-खरहना, थाना- करगहर रोहतास।, दीनानाथ राम, पिता स्व० सहतु राम, साकिन बहुआरा, थाना-करहगर, जिला रोहतास।,सुरेश राम, पिता-प्रेमचन्द्र राम, साकिन नीमाडिहरा, थाना- करहगर, जिला-रोहतास और  सत्येन्द्र बिन्द, पिता नारायण सिंह, साकिन साहपुर, थाना-भगवानपुर, जिला-कैमुर को पकड़ा है  वही सभी के पास से तीन देशी कट्टा, पाँच गोली, पाँच खोखा, तीन मोटर साईकिल एवं छ: मोबाईल बरामद किया गया है|

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!