बैरिकेडिंग के कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम, दिया निर्देश
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | नगर परिषद अंतर्गत रामरेखा घाट पर बैरिकेडिंग के कार्य का निरीक्षण जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा किया गया और पथ निर्माण विभाग के अभियंता एवं सहायक अभियंता को कार्य को ससमय और सभी मानकों के अनुरूप पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।अतिक्रमण के स्थाई निदान हेतु अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया।
रामरेखा घाट से स्टेशन रोड तक जगह-जगह हुए गड्ढे को भरने एवं जल जमाव की समस्या का निदान करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर, पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
Advertisement