पेट्रोल पंप मैनेजर की दिनदहाड़े हत्या, लोजपा कहा- जल्द करे अपराधियों को गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़:- भोजपुर थाना इलाके में स्थित इलाहाबाद बैंक ब्रांच में रुपए जमा कराने पहुंचे पेट्रोल पंप मैनेजर को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। साथ ही उनके पास मौजूद बैग ले भागे, जिसमें 5 लाख रुपए होने की बात कही गई है।

घायल पंप मैनेजर को आनन-फानन में एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक मनोज पासवान (40 वर्ष) प्रताप सागर गांव के पास स्थित भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप के मैनेजर थे। सोमवार दोपहर 1 बजे के करीब वो स्कार्पियो गाड़ी से रुपए जमा कराने इलाहाबाद बैंक (वर्तमान में इंडियन बैंक) शाखा पहुंचे थे। शाखा के पास पहुंचकर जैसे ही गाड़ी से निकले, पहले से मौजूद एक बाइक पर सवार 3 अपराधियों ने उनसे रुपए भरा बैग छीनने की कोशिश की। इसका विरोध करने पर उन्हें गोली मार दी। गोली उनके सीने में लगी, जिससे गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही गिर गए। इधर अपराधी रुपयों से भरा बैग लेकर भाग निकले।
जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस ने स्कार्पियो ड्राइवर को हिरासत में लिया है, जिसका नाम उपाध्याय बताया जा रहा है। पुलिस पूछताछ में वह कुछ भी न देखने की बात कह रहा है । पुलिस ने फिलहाल सभी चौक-चौराहों पर गश्त बढ़ा दी है। भोजपुर OP प्रभारी प्रियरंजन ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
दिन दहाड़े हत्या पर जिलाध्यक्ष कडे शब्दो मे किया निन्दा
लोजपा कार्यकर्ता सह पेट्रोल पंप प्रबंधक मनोज पासवान को बाईक सवार आपराधियो द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी ।बक्सर लोजपा ( रामविलास) इस धटना को कडे शब्दो मे निन्दा करती हैं ।
लोजपा ( रामविलास) के जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक प्रत्याशी अखिलेश कुमार सिंह ने कहा की मनोज पासवान जी पार्टी के कट्टर समर्थक व कार्यकर्ता थें ।पेट्रोल पंप पर कार्यरत होने के बावजूद भी पार्टी के कार्यक्रमो मे भाग लेते थे ।मुखौटा लगाकर सुशासन की ढोग करने वाली नीतीश कुमार की सरकार पंगु हो गई है।नीतीश कुमार का शासन प्रशासन पर से इकबाल खत्म हो चुका हैं ।इसी का परिणाम है की आपराधी बेलगाम हो गए है।उसकी का नतीजा रहा की दिन दहाड़े मनोज पासवान की हत्या कर दी गई है।
जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने कहा की सरकार व प्रशासन पीड़ित परिवार से एक सरकारी नौकरी व पच्चीस लाख नगद मुआवजा प्रदान करे। साथ ही आपराधियो को 48 धंटे के अंदर गिरफ्तार किया जाए। नही तो बक्सर लोजपा ( रामविलास) के कार्यकर्ता बक्सर मे चक्का जाम करेंगे। साथ ही पीड़ित परिवार को तत्काल सुरक्षा प्रदान की जाए। साथ ही जिला संगठन मंत्री ठाकुर भानुशंकर सिंह ने कहा की बक्सर जिला प्रशासन अविलंब आपराधियो को गिरफ्तार करें ।
मौजूद संजय पासवान जी विवेक कुमार पांडेय ,मनोज कुमार सिंह,राजीव पासवान ,संजीव राय, राजीव रंजन पासवान,राहुल चौबे, सचिन पाण्डे, गोपाल जी,मुकेश कुमार ,विमलेश राय, संग्राम पासवान, अभय सिंह,नौशाद आलम, विजय ओझा सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।


