पप्पू यादव ने जारी किए 10 शराब तस्करों का लिस्ट, CM को भेजा पत्र
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- अमसारी गांव में 6 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से ही हुई थी। इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट आने के बाद एक बार फिर शराबबंदी कानून पर बयानबाजी शुरू हो गई है। सोमवार को पीड़ित परिजनों से मिलने जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव पहुंचे। बातचीत के बाद उन्होंने शराब तस्करों की लिस्ट जारी की है। सूची CM नीतीश कुमार को भी भेजा है। इसमें कई नेताओं का भी नाम है।
पप्पू यादव की मानें तो लिस्ट में उनके नाम हैं, जो जिले में शराब कारोबार में लिप्त हैं। इनका भी अमसारी की घटना से कनेक्शन है। उन्होंने मुख्यमंत्री से कमेटी गठित करके निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।
पप्पू यादव के द्वारा जारी लिस्ट
- बिगड़ैल सिंह पिता स्वर्गीय हृदय सिंह ग्राम चौगाई, थाना मुरार जिला बक्सर है।
- रितेश सिंह पिता स्वर्गीय पांडे ग्राम बीरपुर, थाना मुरार।
- लोहा यादव पिता गुप्तेश्वर सिंह, ग्राम मसीहा थाना मुरार
- चिंटू मुखिया अमसारी थाना मुरार
- बबलू पाठक ग्राम नियाज़ीपुर थाना मुरार
- असलम मियां, ग्राम चौगाईं थाना मुरार
- प्रकाश कुमार ग्राम नोनिया डेरा थाना डुमराव
- वीरेंद्र सिंह ग्राम जिलहरी थाना भोजपुर
- सतीश सिंह पूर्व पैक्स अध्यक्ष ग्राम हरियाणा थाना कृष्णब्रम्ह
- लट्टू पांडे, पांडेय थाना वासुदेव ओपी
Advertisement