कल से शुरू होगा इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, तैयारी पूरी

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- इन्टरमीडिएट वार्षिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा 2022 के लिए परीक्षा केन्द्रों पर स्वच्छ, शान्तिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन कराने तथा विधि-व्यवस्था संधारण करने जिला प्रशासन पूरी तैयार कर ली है|

ads buxar

इन्टरमीडिएट वार्षिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा 2022 आगामी 01 फरवरी 2022 से प्रारम्भ होकर 14 फरवरी 2022 तक चलेगी। उक्त परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न होगी। प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाहन 09:30 बजे से अपराहन 12:45 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा अपराहन 1:45 बजे से 05:00 बजे अपराहन तक संचालित होगी। बक्सर जिला अंतर्गत परीक्षा में कुल 23810 छात्र/छात्राएँ शामिल होंगे। केन्द्राधीक्षक परीक्षा केन्द्र पर प्रतिनियुक्त सभी शिक्षकों एवं कर्मियों को परीक्षा से पूर्व ही परिचय-पत्र निर्गत करेंगे तथा स्पष्ट निर्देश देंगे कि सभी शिक्षक/कर्मी परीक्षा अवधि में परिचय-पत्र अपने साथ रखेंगे।

जूता-मोजा पहनकर परीक्षा भवन में प्रवेश करने की अनुमति दी गई है।

इस वर्ष की परीक्षा में परीक्षा कक्ष/हॉल में प्रत्येक बेंच पर अधिकतम दो परीक्षार्थी ही बैठेंगे। कोविड-19 महामारी संक्रमण के बचाव हेतु एक बेंच से दूसरे बेंच के बीच पर्याप्त दूरी रखने का निर्देश दिया गया। परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने से कम-से-कम 10 मिनट पहले परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करना होगा। देर से आने वाले परीक्षार्थी को उस परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जायेगी। सचिव बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के द्वारा वर्तमान में जारी शीतलहर के कारण छात्रहित को ध्यान में रखते हुए अपवाद स्वरूप इस वर्ष की आयोजित होने वाली इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 में परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहनकर परीक्षा भवन में प्रवेश करने की अनुमति दी गई है।

बक्सर अनुमंडल में 03 जोन एवं डुमराँव अनुमंडल में 01 जोन बनाया गया है। जोनल दण्डाधिकारी अपने आवंटित जोन में निरंतर भ्रमणशील रहेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी केन्द्राधीक्षक से प्रमाण प्राप्त करेंगे कि जिसमें छात्र-छात्रा के लिए पेयजल, शौचालय, रोशनी आदि की व्यवस्था समुचित ढंग से कर ली गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर जिला परीक्षा नियंत्रक के रूप में कार्य करेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर प्रतिदिन कदाचार से निष्कासित परीक्षार्थियों की सूची सचिव, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना को भेजना सुनिश्चित करेंगे। सभी परीक्षा केन्द्रों से प्रतिदिन परीक्षा के उपरान्त व्यवहृत प्रश्न-सह-उतर पुस्तिकाओं को विषयवार एवं लिपिवार सुरक्षित रखवाने हेतु समाहरणालय मुख्य भवन के द्वितीय तल (नव निर्मित पुलिस अधीक्षक कार्यालय) पर ब्रजगृह बनाया गया है।

मीडिया कर्मियों के लिए भी रहेगा प्रवेश वर्जित

परीक्षा केन्द्र के परिक्षेत्र में परीक्षार्थी के अभिभावक प्रवेश नहीं करेंगे साथ ही मीडिया कर्मियों पर भी लागू रहेगा। परीक्षा केन्द्रों के आस-पास फोटो स्टेट केन्द्रों/दुकानों पर परीक्षा अवधि में विशेष निगरानी रखना सुनिश्चित करेंगे। अनुमण्डल पदाधिकारी/अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव सोशल मीडिया पर साईबर सेनानी व्हाटसअप ग्रुप के माध्यम से लगातार नजर बनाये रखेंगे। आपतिजनक टिप्पणी प्राप्त होने पर तत्क्षण कार्रवाई करेंगे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!