साबित खिदमत फाउंडेशन ने किया कंबल और मास्क वितरण
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- साबित खिदमत फाउंडेशन में कंबल वितरण किया और साथ में मास्क वितरण भी किया गया| इस संगोष्ठी में कोरोना के नियमों का पालन करने के लिए लोगों से अनुरोध किया गया जितनी भी गरीब बेवा थी और विधवा माओं को कंबल वितरण किया गया|
इस संगोष्ठी में श्री साईं संस्था के माधव सिंह, डॉ विनय समाजसेवी, निसार अहमद संस्था के निदेशक डॉ दिलशाद सचिव साबित रोहतासवी संस्था के सदस्यों में साजिद हरिंदर नसीम मनोज उषा आदि लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया|
हर साल की तरह इस साल भी लगभग जाड़े की रातों में भी और दिन के उजाले में भी ज्यादा से ज्यादा कंबल का वितरण किया गया| समाज की सेवा को परम धर्म मानते हुए इंसानियत धर्म को सर्वोपरि बताया गया धन्यवाद ज्ञापन अंत में मुर्शिद राजा ने किया|
Advertisement