पंडा समाज का समाप्त हुआ अनिश्चितकालीन धरना
बक्सर अप टू डेट न्यूज़| पंडा समाज और अनुमंडल पदाधिकारी के बीच दूसरे चरण की वार्ता के बाद विगत 7 दिन से चला आ रहा अनिश्चितकालीन धरना समाप्त हो गया।दूसरे चरण के वार्ता में घाट पर व्यवस्थित ढंग से चौकी लगाने की व्यवस्था पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि उन्होंने घाट का एरियल निरीक्षण किया है । और रामरेखा घाट बक्सर का सम्मान है और इसमें बक्सर व घाट से जुड़े हर आम लोगों की सहयोग की आवश्यकता है । सभी पंडा समाज के लोग एक चौकी निश्चित व नियत स्थान पर लगाएं जिससे आम जनता व घाट पर स्नान करने वाले पूजा करने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो।
धरना का नेतृत्व कर रहे युवा नेता सौरभ तिवारी ने पंडा समाज का पक्ष रखते हुए कहा पंडा समाज के अलावे दुकानदार मल्लाह हजाम माली सभी घाट की शोभा और सिंगार बनने का कार्य करेंगे और इन सभी विषयों पर सहमति बनाते हुए एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा के विचार से सहमत होकर अनिश्चितकालीन धरना को समाप्त किया गया।
इस अवसर पर पंडा समाज के अध्यक्ष रामबचन पांडे, सचिव परमहंस पांडे, ईश्वर चंद चौधरी, लाला बाबा, पुंगा बाबा, भुनेश्वर पांडे जनार्दन पांडे योगेश पांडे, जय शंकर पांडे, परशुराम चौधरी परमेश्वर चौधरी, नागेश्वर बाबा, मोहित वर्मा, रामायण पांडे,छोटू पांडे, हरिद्वार पांडे, भूषण पांडे हीरालाल पांडे, पंकज प्रसाद समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।




