बेटी के सामने ही माँ की हत्या, पति और ससुर घर से फरार
बक्सरअप टू डेट न्यूज़ :-सिमरी थाना क्षेत्र के बकुल्हा टोली में एक महिला की उसके ही पति और ससुरालवालों ने पंखे से लटकाकर हत्या कर डाला। जब महिला की हत्या की गई उस वक्त घर में उसकी 14 साल की बेटी भी मौजूद थी।
महिला की बेटी ने बताया कि शुक्रवार सुबह पापा और दादा ने मां को पंखे से लटका कर मार डाला।वहीं, मृतका के परिजनों का कहना है कि पति की दूसरी शादी को लेकर दोनों का विवाद चल रहा था। घटना के बाद से ही पति और ससुर फरार हैं। मृतका की पहचान सिमरी थाना क्षेत्र के बकुल्हा टोली के संजय खरवार की पत्नी ज्योति देवी (40 वर्ष) के रूप में हुई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतका के बेटे ने भी दो साल पहले पारिवारिक कलह के कारण आत्महत्या कर ली थी।वहीं, सूचना पर मायके वालों के साथ पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही ससुर और पति की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा। मायके वाले बेटी की हत्या का FIR कराने की बात कह रहे हैं।
सिमरी थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर ने बताया कि सूचना पुलिस पहुंची थी। घर की महिलाएं कुछ बोल नहीं रही। वहीं पति और ससुर फरार है। दूसरी तरफ शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी FIR दर्ज नहीं हुई है।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।