कला को विकसित करने के लिए विभिन्न विद्यालयों में हुआ लाइब्रेरी की शुरुआत
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- विद्यालयों में छात्रों को उनके पाठ को समझने और व्याख्या करने जैसे मूलभूत कौशल को विकसित करने के साथ-साथ छात्र-छात्राओं में रचनात्मक, चिन्तन एवं तर्कशक्ति, सकारात्मक सोच, लेखन कला तथा शब्दावली के संबर्द्धन के साथ-साथ मौखिक एवं लिखित रूप में अभिव्यक्ति की कला को विकसित करने के लिए अभियान विश्वामित्र अंतर्गत पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया।
जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा व्यक्तिगत पहल पर शुरू हुए अभियान विश्वामित्र के तहत जिले के विभिन्न-विभिन्न प्रखण्डों में छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न- विभिन्न पदाधिकारियों के द्वारा लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया।
लाइब्रेरी का उद्घाटन
अभियान विश्वामित्र अंतर्गत जिला परिहवन पदाधिकारी बक्सर के द्वारा उत्क्रमित उच्च विद्यालय नदाँव, जिला पंचायती राज पदाधिकारी बक्सर के द्वारा उत्क्रमित उच्च विद्यालय चुन्नी चौसा, वरीय उप समाहर्ता बक्सर के द्वारा उच्च विद्यालय सिकरौल लख नावानगर, अंचलाधिकारी डुमराँव के द्वारा सी0पी0एस0 स्कूल डुमराँव, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, इटाढ़ी के द्वारा हाई स्कूल इटाढ़ी, अंचलाधिकारी चौगाई के द्वारा उच्च विद्यालय मुरार एवं हाई स्कूल नावानगर, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी केसठ के द्वारा का0शि0 उच्च विद्यालय केसठ में किया गया।
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सिमरी के द्वारा बालिका उच्च विद्यालय सिमरी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बक्सर के द्वारा उत्क्रमित उच्च विद्यालय बोक्सा, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चौगाई के द्वारा उच्च स्कूल चौगाई एवं मानिकपुर हाई स्कूल राजपुर, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी डुमराँव के द्वारा उत्क्रमित उच्च विद्यालय मठिला, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नावानगर के द्वारा उच्च विद्यालय सोनवर्षा, प्रखण्ड विकास पदाधिकरी ब्रह्यपुर के द्वारा प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय ब्रह्यपुर, अंचलाधिकारी इटाढ़ी के द्वारा प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय इटाढ़ी, अंचलाधिकारी बक्सर के द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय जासो में लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया।
उज्जवल भविष्य संवारने में पुस्तकालय का अहम योगदान
सिमरी प्रखंड के नियाजीपुर पंचायत स्थित जयनाथ महर्षि उपमन्यु उच्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक कृपा शंकर सिंह,विद्यालय प्रबंध समिति के शिक्षा विद पारस नाथ पाठक, पूर्व प्रचार्य विजय नारायण पाठक, वरीय शिक्षक बबन मिश्र ने संयुक्त रूप से पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया। पारस नाथ पाठक ने कहा कि मानव का उज्जवल भविष्य संवारने में पुस्तकालय का अहम योगदान सदियों से रहा है। पुस्तकालय की स्थापन हो जाने से खास कर के गरीब छात्र- छात्राओं को शिक्षा प्रदान करने में काफी सहूलियत मिलेगी।