18 मोबाइल, शराब और हेरोइन के साथ धनजी गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- नगर थाना क्षेत्र के शांति नगर से पुलिस ने चोरी छिनतई के 18 मोबाइल फोन के साथ हेरोइन, शराब और नगद बरामद किया है। बरामद हुए मोबाइल फोन की पुलिस जांच कर रही है। वही, पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना और तकनीकी जांच से शांति नगर से 18 मोबाइल फोन बरामद किया है। सभी फोन की जांच की जा रही है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शांति नगर में धनजी कुमार नामक युवक शराब और हेरोइन का कारोबार कर रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस छापेमारी करते हुए शराब और हेरोइन के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। तस्कर के पास से 18 मोबाइल फोन, शराब, 5 पुड़िया हेरोइन और 5 हजार 760 रुपया बरामद हुआ।
बताते चले की पीछे महीने में पुलिस ने शांति नगर से 40 मोबाइल फोन बरामद किया था। फोनो की जांच की गई तो अधिकांश फोन का थाना में संहा दर्ज पाया गया था। जो अलग अलग जगहों से चोरी छिनतई और गुम हुआ था। जिसमे पुलिस ने लगभग दो दर्जन मोबाइल फोन को उसके धारक को लौटने के लिए रविवार को नगर थाना में बुलाया है।