नौकरी में कार्यरत राशन कार्ड धारकों का कार्ड रद्द, 2 लाख 71 हजार किया वसूली

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- अपात्र राशन कार्डधारियों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं विशेष अभियान के अंतर्गत पिछले 3 महीनों में कुल 7491 ऐसे लाभुकों, जो सत्यापन में जन वितरण प्रणाली में राशन पाने के लिए योग्य नहीं थे, का नाम लाभुकों की सूची से हटा दिया गया है एवं उन्हें अब राशन नहीं मिलेगा।

ads buxar

सत्यापन में कई ऐसे लोग पाए गए जो सरकारी सेवा में होते हुए भी जन वितरण प्रणाली का राशन ले रहे थे। सरकारी नौकरी में कार्यरत ऐसे 16 राशन कार्डधारियों का राशन कार्ड रद्द करते हुए उनके द्वारा उठाव किए गए अनुदानित खाद्यान्न के विरुद्ध गेहूं 25 रू० 05 पैसे एवं चावल 36 रु० प्रति किलो की दर से कुल दो लाख एकहतर हजार सात सौ चालीस रुपए वसूली भी की गई है।

10 जून तक कर दे राशन कार्ड समर्पित

प्राप्त सूचना अनुसार अभी भी कई अपात्र राशन कार्डधारियों द्वारा अनुदानित खाद्यान्न का उठाव किया जा रहा है। यह भी आशंका है कि अभी भी कुछ ऐसे सरकारी सेवक होंगे जो अपात्र रहते हुए भी खाद्यान्न का उठाव कर रहे होंगे। नैसर्गिक न्याय के हित में अंतिम अवसर प्रदान करते हुए ऐसे सभी अपात्र राशन कार्डधारियों को निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 10 जून 2022 तक अपना राशन कार्ड अनुमंडल कार्यालय/प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे।

निर्धारित समयावधि के अंदर यदि अपात्र राशन कार्डधारियों द्वारा राशन कार्ड समर्पित नहीं किया जाता है तो संबंधित राशन कार्डधारियों से अब तक उठाव किए गए खाद्यान्न के विरुद्ध वसूली/विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए उनका राशन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा। सरकारी सेवकों द्वारा इस अवधि तक राशन कार्ड समर्पित नहीं किया जाता है, तो उनसे राशि की वसूली करने के साथ-साथ उनके विभाग को भी उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की अनुशंसा की जाएगी।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!