कचरे के ढेर में मिला कोरोना का टीका, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- जिले के रघुनाथपुर PHC परिसर में जमा कचरे के ढेर से आधा दर्जन कोविशील्ड टीके मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। ऐसे में कोरोना टीका के रखरखाव व डोज देने के आंकड़े पर भी सवाल उठने लगे हैं। फिलहाल इस मामले की जानकारी बक्सर CS को दे दी गई है।
जिले के ब्रह्मपुरा प्रखंड के रघुनाथ पीएचसी परिसर में कोविशील्ड टीका फेंका हुआ मिला है। बाद में सूचना मिलने पर अस्पताल प्रबंधक भागकर मौके पर पहुंचे और सील लगे कोरोना वैक्सीन को उठाकर ले गए। लेकिन तब तक किसी ने इसका वीडियो बना लिया गया।
अस्पताल प्रबन्धक विनोद कुमार ने बताया गया कि कचरा से कोविशील्ड वैक्सीन बरामद कर ली गई है। उसके बैच नम्बर के अनुसार मिलान कर यह पता लगाया जाएगा की किस टीम को कितना स्लॉट दिया गया था और कितने लोगों को डोज लगाया गया है।
वहीं, मिली जानकारी के अनुसार जिला स्वास्थ्य समिति के अधिकारी मामले की लीपा पोती में लग गए हैं। लेकिन बक्सर CS ने पूरे मामले के जांच के आदेश दिए हैं। लापरवाही करने वाले कर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है। वहीं, सिविल सर्जन भूपेंद्रनाथ के कड़े रुख के बाद स्थानीय PHC प्रभारी ने भी जांच पड़ताल की बात कही है।