बालू माफियाओं ने पत्रकार की कार पर किया जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- जिले में अपराधी बेलगाम हो चुके है उन्हें न तो कानून का भय है नाही पुलिस का खौफ, आपराधिक प्रकरण से जुड़ा हुआ एक ताजा मामला सिमरी थाना क्षेत्र के बलिहार गाँव से है जहाँ पहले से घात लगाकर बैठे बालू माफियाओं ने बक्सर के एक पत्रकार की गाड़ी पर जानलेवा हमला कर दिया। हालांकि, जिस वक्त कार पर अपराधियों ने पत्रकार समझ कर हमला बोला उस समय गाड़ी में पत्रकार के जगह उनके भाई अकेले सवार होकर सिमरी बाजार जा रहे थे।

ads buxar

तभी हमलावरों ने बीच सड़क पर हमला कर न सिर्फ कार को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त किया बल्कि,उसमें सवार पत्रकार गुलशन सिंह के भाई व बलिहार पंचायत के नवनिर्वाचित उपमुखिया रविकांत सिंह उर्फ गोलु सिंह के ऊपर भी जानलेवा हमला किया| जिसमें उनकी मोबाइल फोन के साथ साथ सोने की चेन तोड़ पॉकेट से पैसे निकाल कर हमलावर अपने साथ ले भागें। वही इस घटना के बाद कानून व्यवस्था पर भी तमाम सवाल खड़े हो रहे है कि आखिर अपराधी इतना बेखौफ क्यो है जो दिनदहाड़े किसी के ऊपर जानलेवा हमला कर रहे है।

वही इस हमले में घायल रविकांत सिंह उर्फ गोलु सिंह ने स्थानीय पुलिस पर आरोपियों के साथ मिलीभगत का आरोप लगा रहे है पीड़ित का कहना है कि हमलावर जानलेवा हमला कर खुलेआम घूम रहे है उलटा उनके विरुद्ध कार्यवाही नहीं कर के हमलावरों का ही केस पहले दर्ज कर मामले को रफा दफा करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी हमलावरों के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज कराया गया है जिसमें मुख्य रूप से (1)परविंद्र सिंह उर्फ करिया सिंह,(2)तेज प्रताप सिंह उर्फ बाउल ,(3)राणाप्रताप सिंह उर्फ गागा(4) आयुष उर्फ बड़क(5)मानस सिंह(6)राजकमल सिंह(7)सूरज सिंह(8) अमन सिंह नामजद आरोपी है। वही अबतक इस घटना में पुलिस किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

घटना सफेद बालू के अवैध खनन से जुड़ा है

दरअसल,इस हमले के पीछे की कहानी सफेद बालू के अवैध खनन से जुड़ा है। मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय गाँव में स्थित ASM हाई स्कूल का कई एकड़ जमीन में बालू माफियाओं द्वारा लम्बे समय से सफेद बालू का अवैध खनन कर उसे मार्केट में अच्छी कीमतों पर बेचा जाता रहा है जिसमें बलिहार,खन्धहरा आदि गांवों के दबंग किस्म के लोग संलिप्त रहते है। वही लगभग 20 बीघा से अधिक सरकारी जमीन में 50 से 60 फिट गहरा खनन कर सफेद बालू को बेच माफियाओं द्वारा अकूत धन बोटर लिया गया है जिसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग मीडिया द्वारा किया जाना था|

जिसकी भनक बालू माफियाओं को पहले ही लग गई थी जिसके बाद माफियाओं के द्वारा रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकार पर जानलेवा हमला करने का प्लान बनाया गया वही प्रेस की गाड़ी देख आरोपियों ने उसपर हमला कर दिया। अब सवाल यह उठ रहे है कि इतना बड़ा घटना होने के बाद क्या पुलिस आरोपियों को बचाने की चक्कर में है या फिर केवल एफआईआर दर्ज कर खानापूर्ति किया जाएगा।वही इस मामले में सिमरी थाना प्रभारी सुनील कुमार निर्झर ने बताया कि दोनों तरफ से आवेदन प्राप्त है जांच शुरू है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!