बबन ओझा अध्यक्ष तो बिन्देश्वरी पांडेय बने अधिवक्ता संघ का महासचिव

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- शुक्रवार की देर रात जिला में अधिवक्ता संघ का चुनाव संपन्न हो गया है। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष के पद के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता बबन ओझा ने जीत हासिल की। उन्होंने 17 वोटों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी वरिष्ठ अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद वर्मा को पटकनी दी। वही, महासचिव के लिए अधिवक्ता बिंदेश्वरी प्रसाद पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शशि राय को 144 मतों से शिकस्त दी।

ads buxar

बता दें कि अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर शुक्रवार की सुबह 8 बजे से मतदान प्रारम्भ हुआ जो शाम 3 बजे तक चला। जिसमें कुल 1800 मतदाताओं में से 1142 अधिवक्ताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। वही चुनाव को लेकर अधिवक्ता संघ के तरफ से नियुक्त मुख्य चुनाव आयुक्त अनिल ठाकुर, सहायक चुनाव आयुक्त शेषनाथ सिंह और चंद्रमोहन श्रीवास्तव मौजूद रहे । मतदान के लिए पुस्तकालय भवन में कुल 3 बूथ बनाये गए थे।

संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए कुल 5 प्रत्याशी बबन ओझा, रामेश्वर प्रसाद वर्मा, रामजी सिंह, रघुनाथ प्रसाद केसरी और शिवजी राय मैदान में थे। जबकि महासचिव के लिए कुल 9 प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह, अजय पांडेय, महेन्द्र कुमार चौबे उर्फ मथुरा चौबे, विदेश्वरी पांडेय उर्फ पप्पु पांडेय, शशि भूषण राय, आशुतोष ओझा, रविन्द्र कुमार सिंह, जन्मेजय सिंह और अजय प्रसाद सिंह । वहीं संयुक्त सचिव के लिए 4 लोगो द्वारा नामांकन किया गया है।

उसके बाद शाम 4 बजे से देर रात 11 बजे तक मतगणना किया गया जिज़मे 11:30 बजे परिणाम को घोषित कर दिया गया। जिसके बाद मौके पर जीत हासिल करने वाले अधिवक्ताओं को माला पहना और पगड़ी बांध कर स्वागत किया और यह उम्मीद जताई कि दोनों पदाधिकारी अधिवक्ता हित में लगातार कार्य करेंगे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!