ऑटो को बना दिया गोदाम, भरकर ला रहा था शराब, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़:- जिला के वीर कुंवर सिंह सेतु के रास्ते तस्कर शराब तस्करी के लिए रोज नए नए हथकंडे अपना रहे है। गुरुवार को नगर थाना द्वारा कार के तहखाना से दो लाख से ऊपर की शराब बरामद की गई तो वही शुक्रवार को उत्पाद विभाग के जांच अभियान में मालवाहक ऑटो के अंदर बने तहखाने में छुपाकर रखे गए शराब की बड़ी खेप को बरामद किया है। पुलिस के द्वारा चालक को भी धर दबोच लिया गया है।
जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग इंस्पेक्टर डी के पाठक ने बताया की शुक्रवार को गंगा सेतु पर उत्पाद चेक पोस्ट पर जांच की जा रही थी। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की तरफ से मालवाहक ऑटो बिहार की सीमा में प्रवेश कर रहा था। जब पुलिस के जवानों के द्वारा ऑटो को रोकने की कोशिश की गई तो चालक ऑटो लेकर गोलंबर की तरफ भाग निकला। पुलिस के द्वारा ऑटो का पीछा कर उसे गोलंबर के समीप पकड़ा गया।
जब ऑटो की तलाशी ली गई तो ऑटो में पीछे बने तहखाने से करीब 73 लीटर 8 पीएम अंग्रेजी शराब की टेट्रा पैक बरामद की गई। चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चालक की पहचान बिहिया निवासी मोती चांद के रूप में हुई है। पुलिस ने ऑटो व शराब को जब्त कर उत्पाद अधिनियम के तहत कार्यवाही करने में जुट गई है।