बालू लदे 45 ट्रकों को किया गया जब्त, होगी FIR
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | गुरुवार की रात बिहार से यूपी जा रहे बालू लदे 45 ट्रकों को जब्त किया गया। आरोप है कि चालकों के पास यूपी जाने के लिए वैध चालान नहीं है। ट्रक की जब्ती के बाद इनके मालिकों पर भी एफआईआर दर्ज करने की तैयारी हो रही है। हालांकि कुछ ट्रक चालकों का आरोप है कि बिहार तक का चालान है लेकिन बिहार के सीमा के अंदर ही पकड़ लिया। साथ ही ट्रक अंडर लोड है। ट्रकों की जब्ती डिप्टी कलेक्टर श्रेयांश तिवारी के नेतृत्व में की गई।
बक्सर और उत्तर प्रदेश के बलिया जिला को जोड़ने वाली वीर कुंवर सिंह सेतु जर्जर होने पर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दिया गया था। लेकिन दो दिन पहले ही उसी पुल के समानांतर में बिहार को यूपी से जोड़ने वाला नया पुल बनकर तैयार हो गया है। जिससे भारी वाहनों का परिचालन शुरू हो गया।
माना जा रहा है कि इस पुल से यूपी और बिहार के बीच व्यापारिक गतिविधियां बढ़ेंगी जिससे कि लोगों को सीधा फायदा होगा। लेकिन इसी बीच गुरुवार की रात बिहार से यूपी जाने वाले वाहनों की लंबी कतार नए पुल पर लगी थी। इसी बीच किसी ने सूचना दी कि गलत तरीके से बिहार से यूपी में बालू ले जाया जा रहा है। जिसके बाद प्रशासनिक जांच शुरू हुई तो पाया कि अधिकांश बालू लदे ट्रकों के संचालकों के पास यूपी तक जाने का चालान ही नहीं है।
बाजार समिति परिसर में ट्रकों को रखा गया
चालकों से जब पूछताछ की गई तो वे बहाने बनाने लगे। जिसके बाद नगर व औद्योगिक थाने की पुलिस की मदद से कुल 45 ट्रकों को जब्त कर जिला मुख्यालय स्थित बाजार समिति के प्रांगण में लाया गया। डिप्टी कलेक्टर ने कहा कि बिना वैध चालान के बालू बिहार से यूपी नहीं ले जाया जा सकता। वाहन संचालकों पर एफआईआर दर्ज होगी।