22 पुड़िया हेरोइन के साथ पकड़ाया युवक, जेल
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | कोरान सराय पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे एक युवक को 8.5 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस युवक के नेटवर्क को भी खंगालने में जुट गई है। बताया जा रहा है कि बिहार में शराब बंदी के बाद सोने से भी महंगे इस नशे की लत लगने वालों कि संख्या बढ़ गई है। जिसके चपेट में खासकर युवा वर्ग आ रहें हैं। बक्सर SP के निर्देश पर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे जांच अभियान के दौरान युवक पकड़ा गया।
जानकारी देते हुए कोरान सराय थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया की पुलिस को गुप्त सूचना मिली की एक युवक मठीला पंचायत भवन के समीप मादक पदार्थ की तस्करी कर रहा है सूचना मिलते ही कोरान सराय थानाध्यक्ष के द्वारा एक टीम का गठन कर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान एक युवक रविंद्र सिंह को संदेह के आधार पर धर दबोचा गया। तलाशी ली तो युवक के पैंट से कुल 22 पुड़िया हेरोइन ड्रग्स पाउडर मिला। जिसका वजन 8.5 ग्राम बताया गया।
कोरान सराय पुलिस द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार तस्कर ने पूछताछ में अन्य और दो मुख्य तस्करों के नाम बताए है। जिनसे वो मादक पदार्थ लेकर तस्करी करता था। दोनों तस्करों में एक तस्कर रहीश खान जो पूर्व में भी अवैध नशे की तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है। साथ ही उसके पुत्र दिलशाद खान उर्फ लंगड़ा का नाम सामने आया है। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी अभी फरार है जल्द ही पुलिस इनकी गिरफ्तारी कर लेगी।