पति के तलाश में भटक रही पत्नी, गांव से बाइक बरामद
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | एक महिला के पति का चार दिन से गायब होने का मामला सामने आया है।महिला का पति पीओ पेंट का कारीगर है।जो चार दिन पहले बाइक से घर से निकला लेकिन उसके बाद वह जब घर नही लौटा तो उसकी तलाश शुरू कर दी गई लेकिन वह नही मिला ।वही युवक की बाइक सोंधिला गांव से बरामद हुई है।ऐसे में अनहोनी की आशंका से पत्नी द्वारा आज मुफस्सिल थाना में FIR दर्ज कराया गया है।जिसके बाद से पुलिस युवक की तलाश में लग गई है।
मिली जानकारी के अनुसार पार्वती देवी नगर थाना क्षेत्र के बुधनपुरवा की निवासी है।जिनके द्वारा बताया गया कि पति सुभाष राम 28 वर्ष अपने साथ दो हेल्परों को रखकर POP पेंट का काम करते है।4 फरवरी को भी अपनी बाइक BR24J0182 से घर से काम पर जा रहे है कहकर निकले थे।दोपहर में बोले कि खाना खाने घर आएंगे लेकिन जब देर रात घर नही लौटे तो खोज बिन जारी किया लेकिन नही मिले।5 फरवरी की शाम उनकी बाइक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सोंधिला गांव में बरामद की गई।जो दीपक पासवान और राजकुमार पासवान के घर पर थी।पार्वती देवी द्वारा थाना में दर्ज रिपोर्ट में यह कहा गया है कि इन दोनों लोगो द्वारा कुछ स्पष्ट जबाब नही दिया गया।जिससे मेरे पति कें गायब होने में इन्ही दोनों पर शक जाहिर की है।
इस सम्बन्ध में जब मुफस्सिल थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि महिला द्वारा अपने पति की गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।महिला द्वारा जिनके यंहा से बाइक बरामद हुआ है।उनपर पति के गायब करने में शक जाहिर की है।पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर इसमें आगे की करवाई कर रही है।जिनके घर से बाइक बरामद हुई है उनसे पूछताछ कर सुभाष राम की तलाश जारी है।