संपति के लिए माँ की हत्या करने वाला पुत्र गिरफ्तार

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | संपति के लिए माँ की हत्या करने वाला कलयुगी पुत्र को पुलिस ने पटना से गिरफ्तार कर लिया है।दो माह पहले अपनी सगी माँ का गला रेतकर हत्या कर दी थी। घटना को अंजाम देने के बाद अपने 10 वर्षीय पुत्र को लेकर फरार हो गया था।

पिता ने पुत्र के खिलाफ कृष्णब्रह्म थाना में FIR दर्ज करवाया था ।जिसमें अपने पुत्र पर ही माँ की हत्या का आरोप लगाया था।जिसके गिरफ्तारी में पुलिस को गुरुवार की रात गुप्त सूचना पर सफलता मिली है।जिसे पटना से गिरफ्तार कर लिया गया है।आज बक्सर कोर्ट में पेश किया जाएगा।जहां कोर्ट के आदेश पर आगे की करवाई की जाएगी।

घटना जिले कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के अरक गांव की है। 9 दिसंबर की रात हिमांशु शेखर उर्फ मुकेश पांडेय (38 वर्ष) नामक व्यक्ति के द्वारा संपत्ति बंटवारे को लेकर अपनी मां फूलेश्वरी देवी (65 वर्ष) से झगड़ा हुआ। नशेड़ी बेटे ने मां को घर मे अकेले पाकर लोहे के रॉड से प्रहार कर हत्या कर दिया।

घटना का अंजाम देकर आरोपी घर में बाहर से ताला जड़ अपने 10 वर्षीय पुत्र के साथ फरार हो गया था।बाद में सूचना मिलने पर पटना से गांव पहुंचे वृद्ध पिता रामाशंकर पांडेय ने अपने बेटे पर नामजद FIR दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि वह स्वयं अपने बड़े बेटे व बहू के साथ पटना रहते हैं। उनकी पत्नी घटना से कुछ दिन पूर्व ही गांव पर पहुंची थी, जहां नशे के आदि उनके छोटे बेटा मां की हत्या कर दी।

कृष्णाब्रम्ह थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि यह गिरफ़्तारी गुप्त सूचना के आधार पर हुई है।गुरुवार को पुलिस को यह सूचना मिली कि आरोपी पटना में अपने किसी रिश्तेदार के यहां छिपा हुआ है। जिसके बाद पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए उसे पटना से गिरफ्तार कर लिया गया।उसके साथ उसके 10 वर्षीय पुत्र को भी बक्सर लाया गया है, साथ ही आरोपी से अलग रह रहे उसकी पत्नी को सूचित कर दिया गया है ताकि कागज़ी प्रक्रियाओं के बाद पुत्र को उसे सौंपा जा सके।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!