कही प्रेम विवाह में तो नहीं हुई वार्ड पार्षद के भाई की हत्या, हथियार के साथ ससुर गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़:- डुमरांव के शहीद पार्क स्थित डुमरांव मेंस पार्लर में घुसकर अपराधियों ने वार्ड नंबर 20 के पार्षद सोनू राय के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली युवक के सिर में लगी है, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार इस दौरान एक अन्य युवक को हाथ में गोली लगी है। इलाज के लिए उसे डुमरांव अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है। युवक की हत्या के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई। वही, करवाई करते हुए हुए हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
मौके पर पहुंचे एएसपी राज व डुमरांव पुलिस ने शहीद पार्क स्थित सैलून में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर का फुटेज खंगाली। पुलिस इस फुटेज को देखकर घटना के कारणों को खंगालने में लगी है। घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक मोनू राय की पत्नी व परिवार के अन्य लोग घटनास्थल पर पहुँचे थे। सभी का रो रोकर बुरा हाल था। मोनू की पत्नी बार बार बेहोश हो रही थी।
हत्या के बाद पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल सुनील कुमार पाठक, पिता स्व० जनार्दन पाठक, सफाखाना रोड डुमरांव को हिरासत में लिया।वही, प्रयुक्त किया गया और इनके पास से घटना में 1 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, 16 जिन्दा कारतुस एवं 02 मैगजीन बरामद किया गया।
2 वर्ष पहले मोनू किया था प्रेम विवाह
सूत्रों की माने तो मोनू राय ने 2 वर्ष पूर्व सुनील पाठक के बेटी से प्रेम विवाह किया था। जिसको लेकर शायद कुछ अनबन चल रही होगी। जिसको लेकर ही सुनील पाठक गोली चलाया होगा। हालांकि पुलिस मामले को गम्भीरता से जांच कर रही है।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने बताया कि पुराने विवाद के कारण इस हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। इस हत्या में प्रयुक्त हथियार और 16 कारतूस के साथ एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।