भोज का निमंत्रण दे रहा नाई को पिकअप ने मारी टक्कर, हालत गंभीर
बक्सर अप टू डेट न्यूज़|चौसा:- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नरबतपुर में सोमवार की सुबह 11 बजे घर घर निमंत्रण दे रहे अधेड़ नाई को रास्ते से गुजर रही तेज रफ्तार पिअकप ने टक्कर मार दिया।जिसकी चपेट में आने से अधेड़ की हालत गम्भीर हो गई है।स्थानीय लोगो द्वारा आनन फानन में उसे निजी वाहन से पहले चौसा पीएचसी पहुंचाया गया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बक्सर रेफर कर दिया गया।जहां घायल की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है।
घटना के बारे में मिली जनकारी के अनुसार चौसा नगर पंचायत के नरबतपुर निवासी विनोद ठाकुर (50 वर्ष )पिता स्व.त्रिबेनी ठाकुर आज सुबह से ही गांव के लोगो के घर जाकर शादी समारोह में शामिल होने और शाम में भोजन करने का निमंत्रण दे रहे थे।तभी सिंगल सड़क पर गढ़ की तरफ से तेज रफ्तार में पिअकप लेकर आ रहे चालक साइड से निकल रहे नाइ को रगड़ दिया जिससे वह गिरकर पिछले पहिये के नीचे आ गया।वही इस घटना के बाद पिअकप चालक फरार हो गया।कुछ लोगो द्वारा उसे पकड़ने का प्रयास भी किया गया लेकिन असफल रहे।
बताया गया कि विनोद नाई अपने परिवार का इकलौता सहारा है।गांव में शादी विवाह में नाईगिरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।लेकिन इस घटना के बाद से पत्नी और बच्चो रो रो कर बुरा हाल।वहीं इस सम्बंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अमित कुमार द्वारा बताया गया कि परिजनों द्वारा इस सम्बंध में कोई शिकायत नही मिली है।अगर कोई रिपोर्ट दर्ज होती है तो मामले की छानबीन कर करवाई की जायेगी।