कट्टा व कारतूस के साथ दो गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | नगर थाना की पुलिस द्वारा दो युवकों को अवैध कट्टा व एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस सूत्रों द्वारा बताया गया कि पकड़े गए दोनों युवक शराब के नशे में थे और आने-जाने वाले राहगीरों के साथ अभद्रता कर रहे थे। युवकों की हरकतों को देख किसी ने फोन से नगर पुलिस को इसकी जानकारी दी। दोनों की गिरफ्तारी नगर के समाहरणालय रोड से हुई है|
तलाशी के दौरान उनके पास एक कट्टा व कारतूस बरामद किया गया। पुलिस की पूछताछ में युवकों ने अपना नाम गौतम व राहुल बताया। पुलिस के अनुसार दोनों युवक किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।
पुलिस ने बताया कि दोनों से पूछताछ कर हथियार व कारतूस के बाबत जानकारी ली जा रही है। कानूनी प्रक्रिया पूरी कर दोनों आरोपितों को जेल भेजा जाएगा।
Advertisement