अगले महीने थे शादी, पंखे से लटकते मिला युवती के शव
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती ने पंखे में फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने फंदे से उतार पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। युवती गांव के ही डॉक्टर के यहां घरेलू काम करती थी। सितंबर महीने में उसकी शादी तय की गई थी।
ब्रह्मपुर निवासी मो. रहमत अंसारी सोमवार को जब बेटी के कमरे को खोला तो देखा कि 21 वर्षीय बेटी उल्ली खातून पंखे में फांसी का फंदा लगा कर झूल गई है। इसके बाद रहमत अंसारी जोर जोर से चिल्लाने लगे यह देख आसपास के सैकड़ों लोग रहमत अंसारी के दरवाजे पर पहुच गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेजा दिया।
मृतक की मां की मृत्यु 9 वर्ष पूर्व हो चुकी है। युवती अपने भाई बहन में बड़ी थी पिता नाई का काम करते थे युवती अपने परिवार के पालन पोषण के लिए एक डॉक्टर के घर घरेलू काम करती थी
परिजनों ने युवती की शादी 12 सितम्बर 2022 को बक्सर के कोचाढ़ी, चौसा निवासी मोहम्मद फिरोज के साथ तय हुई थी। कुछ स्थानीय लोगों का मानना है कि यह मामला प्रेम प्रसंग का है। प्रभारी थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि परिजन द्वारा आवेदन प्राप्त है। कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है|