बदमाशों ने बाइक व मोबाइल छीनने के दौरान चलाई गोली, बाल-बाल बचा युवक
,ग्रामीणों की हलचल पर बदमाशों ने मौके पर अपनी बाइक छोड़ भागे
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :-जिला के मिश्रवलिया के पास शनिवार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने बंदूक की नोक पर बक्सर जा रहे युवक की बाइक व मोबाइल छीन भाग गए।भागते समय बदमाशों द्वारा गोली भी चलाई गई।जिससे युवक बाल बाल बच गया।वही बदमाश जिस बाइक से छिनैती करने आये थे वह बाइक मौके पर ही छोड़ फरार हो गये।सूचना पर पहुंची पुलिस मौके से एक कारतूस का खोखा व बाइक बरामद कर थाने लाइ है।
मिली जनकारी के अनुसार शनिवार की रात 11 बजे UP के बारे गांव निवासी साहिद खा अपनी पैसन प्रो बाइक पर सवार हो बक्सर स्टेशन अपने भाई लेने जा रहा था।साहिद खा द्वारा बताया गया कि उसका भाई शकिम खा इलाबाद से बक्सर स्टेशन आ रहा था।जिसे लाने के लिए रात को जा रहा था।वही जब चौसा बक्सर मुख्य मार्ग के मिश्रवलिया गांव के पास पहुंचा तो अज्ञात 4-5 की संख्या में बदमाशों द्वारा मेरे बाइक को ओभरटेक कर मुझे आगे से घेर लिया गया।जिसके बाद मेरी बाइक व मोबाइल छीनने लगे।
जब मैने इसका विरोध किया तो उन्होंने गोली भी चलाई जिससे मैं बाल बाल बच गया।तब तक ग्रामीणो की हलचल पर बदमाश मेरा बाइक व मोबाइल ले भाग गए।लेकिन अपने एक बाइक जो स्टार्ट नही हुई उसे वही छोड़ दिये।जो बजाज कम्पनी की पलटीना थी।वही पैशन प्रो बाइक जो छीन कर ले गए उसका नम्बर BR-44D-6144 था|
मुफस्सिल थानाध्यक्ष अमित कुमार द्वारा बताया गया कि ग्रामीणों की सूचना पर रात मौके पर पहुंचा गया।लेकिन बदमाश भाग गए थे।युवक को सुरक्षित घर छोड़ा गया।वही मौके से बंदूक की गोली की एक ख़ोखा व बदमाशो द्वारा एक बाइक छोड़ी हुई बरामद की गई है।अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है।