गंगा कूद जान देने पहुंची महिला को स्थानीय लोगों ने बचाया
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | शुक्रवार को शहर के जहाज घाट पर गंगा में छलांग लगाकर जान देने की कोशिश कर रही महिला को स्थानीय लोगों ने बचा लिया। जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई। बचाने के बाद भी महिला जान देने पर तुली हुई थी। और लोगो ने पकड़ रखा था बावजूद लगता था की वो छुड़ाकर भाग जायेगी।
वही महिला की जान बचाने के बाद स्थानीय आकाश कुमार गुप्ता ने महिला से पूछा तो उसने पहले अपना पता कोचस बताया लेकिन बाद में उससे बार बार पूछा गया तो बताई की हमारा गांव इटाढ़ी थाना क्षेत्र के पसहरा है। तब आकाश ने थाना को सूचना दिया और उससे पति का नम्बर पूछ कॉल किए। वही पूछे जाने पर महिला ने बताया की पति पावर प्लांट में नौकरी करते है और सारी कमाई शराब और हेरोइन पीकर उड़ा देते है।
वही हमारे चार बच्चे है जिनका किसी भी तरह भरण पोषण करती हू। कभी कभी देर रात घर आने पर सवाल पूछने पर मारपीट भी करते है जिससे ऊब गई हूँ। कुछ देर बाद वहा पुलिस पहुंची और थाने ले गई वही उसका पति भी आ गया। तब पति को पुलिस ने डाट फटकार लगा दोनों को समझा कर घर वापस भेज दिया।