जमीन खोदकर पुलिस अर्द्धनिर्मित 1000 लीटर शराब किया बरामद
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- केसठ में एंटी लिकर टास्क फोर्स व स्थानीय पुलिस की संयुक्त छापेमारी में केसठ गांव स्थित दलित बस्ती में लगभग एक हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब को नष्ट किया गया है। इस दौरान पुलिस ने जमीन की खुदाई कर अंदर गाड़ कर रखे गए अर्धनिर्मित शराब को निकाल कर नालियों में बहा दिया। वहीं शराब निर्माण के उपकरण व बर्तनों को भी नष्ट कर दी हुई। इसके बाद नावानगर थाने में शराब निर्माण करने वाले के खिलाफ नामजद FIR दर्ज किया गया।
बता दे कि सुबह सुबह केसठ गांव के दलित बस्ती में एक साथ कई दर्जन पुलिस को देख लोगो मे हड़कमप मच गया।बस्ती के लोग घर छोड़कर इधर उधर भागने लगे।पुलिस द्वारा एक एक घर को जब खंगाला जाने लगा तो अर्धनिर्मित शराब के गैलन व टँकी घरों में निकलने लगी।दलित बस्ती के लोगो द्वारा मकान के अंदर जमीन को खोदकर, तो वही कई जगहों पट कचरा के अंदर शराब को छुपाया गया था।जैसे जैसे शराब मिल रही थी वैसे वैसे उसको जमीन पर गिरा नाली में बहाकर नष्ट मौके पर ही कर दिया गया।उसके बाद शराब बनाने व रखने वाले पात्र को भी तोड़ फोड़ दिया गया।
ALTF टीम के प्रभारी कृष्ण कुमार कुणाल द्वारा बताया गया कि जिले के नवानगर थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में शराब बनाने की सूचना मिल रही थी।बताया गया था।कि बस्ती के लोग शराब का निर्माण कर खुद ही होम डिलीवरी करते है।जिसको लेकर तुरंत एक टीम गठित की गई।जिसमे नावानगर, सोनवर्षा थाना के अलावे ALTF की टीम द्वारा सुबह में छापेमारी की गई।इस छापेमारी की भनक लगते ही बस्ती के लोग पुलिस के पहुचने से पहले ही फरार हो गए थे।लेकिन जहां जहां से अर्धनिर्मित शराब मिली है ।शिनाख्त कर FIR दर्ज की गई है।