मोबाइल छीन भाग रहे बाइक सवार उच्चके को लोगों ने पकड़ा, धुनाई के बाद पुलिस को सौपा
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- धनसोइ थाना क्षेत्र के जमुनी डेरा गांव के समीप मोबाइल लेकर जा रहे एक युवक के हाथ से बाइक पर सवार झपट्टा मार मोबाइल चोर मोबाइल लेकर फरार हो गए। हालांकि चिल्लाने की आवाज पर ग्रामीणों ने उक्त बाइक सवार को धर दबोचा। जहां पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार जमुनी डेरा गांव के अभिषेक सिंह मोबाइल से किसी से बात करते हुए जा रहे थे। इसी बीच दो बाइक पर सवार उच्चके अचानक से झपट्टा मारते हुए मोबाइल ले चंपत हो गए। उसी दौरान जोर से युवक चिल्लाने की आवाज पर ग्रामीण उक्त बाइक सवारों को ग्रामीणों द्वारा बाइक से पीछा कर लगभग 3 किलोमीटर दूर चांदपुर गांव के समीप धर- दबोचा। जहा एक चोर भागने में कामयाब रहा, वही तीन को ग्रामीणों द्वारा पिटाई करते हुए पुलिस के हवाले किया गया।
थानाध्यक्ष कमलनयन पांडेय ने बताया गिरफ्तार उच्चकों में राजपुर थाने के सखुवाना निवासी गोपाल कुमार उर्फ निरहू, इटाढ़ी के हकीमपुर का गोरख कुमार, व नया बाजार बक्सर के सतीश गुप्ता शामिल हैं। वहीं नया बाजार रितेश उर्फ नीतीश कुमार फरार है। इनके पास चोरी गई मोबाइल बरामद की गई।