ट्रेन की चपेट में आई महिला समेत बच्चों की हुई पहचान
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- डुमरांव के पास ट्रेन से कटकर महिला समेत तीन बच्चों की मौत मामले में सभी की पहचान कर ली गई है| महिला जिले के नवानगर की है। वह अक्सर बाजार व दवा के लिए डुमरांव व बक्सर आया जाया करती थी। उसी दौरान बच्चो के साथ ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गई। GRP द्वारा शव को पोस्टमार्टम के बाद पहचान की पुष्टि हुई। जिसके बाद शव को उसके परिजनों के हवाले सौंप दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार नवानगर निवासी राकेश सिंह अपने भाई के साथ सूरत कम्पनी कार्यरत है। घर पर वृद्ध सास के साथ पत्नी अनिता देवी (35 वर्ष) अपने 3 बच्चे रश्मि कुमारी (5 वर्ष), आंशिक कुमारी (4 वर्ष) व अंश कुमार (6 माह) की देख रेख करती थी। घर पर अकेले होने के कारण बाहर से समान की खरीदारी व इलाज आदि अनिता देवी को करना पड़ता था। ऐसे में कुछ लोगों का कहना है कि बुधवार को वो बच्चो के साथ डुमरांव जाने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गई।
इधर, डुमरांव GRP पोस्ट प्रभारी सुनील कुमार द्वारा बताया गया कि 3 बच्चो समेत ट्रेन की चपेट में आने वाली महिला की पहचान हो गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया।


