स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में शराब बरामद, तस्कर फरार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़:- अनुमंडल के ब्रह्मपुर थाना अंतर्गत नैनीजोर ओपी पुलिस ने एक स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। हालांकि स्कॉर्पियो चालक और तस्कर भागने में सफल रहे। पुलिस गाड़ी के नम्बर के आधार पर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनिजोर ओपी पुलिस वाहनों की जांच पड़ताल कर रही थी इसी दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी को रुकवाया और उसकी जांच पड़ताल करने लगी।
जांच पड़ताल के दौरान स्कॉर्पियो गाड़ी से भारी मात्रा में पुलिस ने शराब जब्त किया। हालांकि पुलिस को देख तस्कर भागने में सफल रहे।पुलिस गाड़ी के नम्बर के आधार पर गाड़ी मालिक तक पहुचने की कोशिश कर रही है।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो से 324 लीटर शराब जब्त किया है।जिनमें 8 पीएम 180 एम.एल का 1200 पीस, 750 एम .एल का आर एस 144 पीस बरामद हुआ है।