लू का प्रकोप :फिर बढ़ा दी गई स्कूलों की छुट्टियां
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | जिले भर में जारी भीषण गर्मी, तेज धूप व लू के प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा स्कूलों की छुट्टी का विस्तार कर आगामी 28 जून तक पठन-पाठन बंद करने का निर्देश दिया गया है| कक्षा एक से बारहवीं तक के पठन-पाठन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है|
विद्यालयों में असैनिक कार्य एवं अन्य कार्य जारी रहेंगे. विदित हो कि इस बार मौसम के बेरुखी से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित है. पिछले तीन सप्ताह से जिलेभर में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.
लोगों का स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था .जिसको देखते हुए विद्यालयों की छुट्टी की गयी थी. ऐसा अनुमान लगाया गया था कि रविवार तक तापमान में गिरावट के साथ तेज धूप से निजात मिलेगी. फिर भी मौसम की बेरुखी से सुबह से ही तेज धूप निकल जाने की वजह से उमस भरी गर्मी बढ़ जाने पर एक बार फिर उम्मीदों पर विराम लग गया है. इसके वजह से फिलहाल विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य को बंद रखने का निर्देश जारी कर दिया गया है|