ईयरफोन ले ली दो युवकों की जान, घर में कोहराम
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | दानापुर रेलखंड के पवनी-कमरपुर हाल्ट के समीप ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। मौत के बाद घर में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर जीआरपी और मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।
जीआरपी ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया। जानकारी के मुताबिक कैमूर जिला के मोहनिया थाना क्षेत्र के पनसेरवा गांव के लक्ष्मण राम का पुत्र 20 वर्षीय अर्जुन कुमार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव अपने रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया था।
गुरुवार को लक्ष्मीपुर के कमलेश कुमार के पुत्र 21 वर्षीय रितेश कुमार और दूसरे युवक के साथ रेलवे ट्रैक की ओर गया था। रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान दोनों युवक ट्रेन की चपेट में आ गए और ट्रैक से कुछ दूर झाड़ियों में जा गिरे। घटना की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मुफस्सिल थाने और जीआरपी थाने को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों के मदद से दोनों शव को खोजा।
ग्रामीणों को आशंका है िक दोनों युवका रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ईयरफोन लगाए होगा। जिससे उनको ट्रेन की अवाज सुनाई नहीं दी। वहीं चर्चा यह भी है कि वीडियो बनाने के चक्कर में दोनों युवक ट्रेन के चपेट में आ गए। हालांकि जीआरपी केस दर्ज कराया गया है। जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।