महिला दिवस पर जिला जज ने सम्मानित कर की प्रोत्साहित
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विधिक सेवा सदन, व्यवहार परिसर में जागरूकता सह प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव धर्मेंद्र कुमार तिवारी एवं उपस्थित पैनल अधिवक्ताओं द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया|
कार्यालय के कार्यक्रमों में उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन करने वाले महिलाओं को चिन्हित कर उन्हें माननीय जिला न्यायाधीश द्वारा पदक देकर सम्मानित किया गया । सर्वप्रथम अनीशा भारती को वर्ष 2021 के लिए बेहतर कार्य करने पर विशेष सम्मान मोमेंटो देकर किया गया।
इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता मधु कुमारी, आरती कुमारी, रिंकी कुमारी, हाई स्कूल छात्रा सुमन, सुधा, आरती, लॉ कॉलेज की छात्राएं दामिनी, वर्षा, सुषमा, नेहा, रिचा, मधु, सुधा, सौम्या, विधि सेविका सीमा, अंशु सहित अन्य उपस्थित थीं। कार्यक्रम का समापन व्यवहार न्यायालय बक्सर में कार्यरत माननीय न्यायाधीशों द्वारा पौधारोपण कर किया गया। जिसमें विशेष कर महिला न्यायाधीशों ने न्यायालय परिसर में लगाए गए पौधों को गोद लिया। साथ ही उसे अपनी संतानों की तरह रखने की शपथ ली।
मौके पर माननीय प्रधान न्यायाधीश पुरुषोत्तम मिश्रा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राकेश कुमार द्वितीय, अवर न्यायाधीश राकेश रंजन, सीमा कुमारी, सुषमा कुमारी , कार्यालय कर्मी सुधीर कुमार, सुमित कुमार, सुनील, मनोज रवानी सहित अन्य मौजूद रहे।