रक्षा मंत्रालय ने सीएससी ई- गवर्नेंस के साथ किया समझौता, अब घर बैठे मिलेगी सुविधा
बक्सर अप टू डेट न्यूज़:- सरकार देश में हर विभाग को डिजिटलाइजेशन की कोशिश कर रही है। इसी कड़ी मे पूर्व सैनिकों के लिए पेंशन की सुविधाओ को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है। भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय द्वारा CSC E-Governance के साथ एक समझौता किया है।
जिला के सी.एस.सी. ई-डीएम अशोक कुमार ने बताया की देशभर में चार लाख से ज्यादा, प्रत्येक पंचायत मे कार्यरत सामान्य सेवा केंद्र पर ऑनलाइन पेंशन की सुविधा मिलेगी। सरकार के ईस कार्यशैली से पूर्व सैनिकों को बहुत ज्यादा लाभ मिलेगा। गांव और दूर-दराज के इलाकों में बैठे पूर्व सैनिक ऑनलाइन पेंशन से जुड़े सभी काम करवा पाएंगे। देश के रक्षा मंत्रालय ने पूर्व सैनिक की मदद के लिए स्पर्श नाम से एक ऑनलाइन पेंशन सुविधाओ के लिए एक स्पेशल मॉडल तैयार कर रही है।
स्पर्श मॉडल के तहत अब देश के सभी सामान्य सेवा केंद्रों (CSC) पर सैनिकों को पेंशन से जुड़ी ऑनलाइन सुविधा मिल सकेगी। इससे सैनिकों को बेकार के भागदौड़ से राहत मिलेगी और वह अपने पेंशन संबंधी सभी काम ऑनलाइन करा सकेंगे। आगे उन्होंने बताया कि पूर्व सैनिकों को इस स्पर्श मॉडल की मदद से बहुत सी सुविधाओं का लाभ मिलेगा। इससे उन्हें बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन सुविधा का लाभ मिलेगा। गौरतलब है कि देश में कुल 33 लाख रक्षा पेंशनर्स हैं।इस नई सुविधा को लाने का मकसद है कि इस पूरे प्रोसेस से दूर दराज के इलाकों में बैठे सैनिकों को भी सुविधा मिल सकेगी।
ये मिलेंगी सुविधाएं
मंत्रालय द्वारा निर्देशित है कि इन पेंशनभोगियों के लिए सामान्य सेवा केंद्र स्पर्श के माध्यम से एक इंटरफ़ेस बन जाएंगे। और पेंशनभोगियों को प्रोफ़ाइल अपडेट अनुरोध करने, शिकायत दर्ज करने और निवारण, डिजिटल वार्षिक पहचान, पेंशनभोगी डेटा सत्यापन या उनकी मासिक पेंशन के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए एक प्रभावी माध्यम प्रदान करेंगे।