दलित युवक हत्याकांड का खुलासा : बजरंगी ने रामी से मारकर उतरा था मौत के घाट
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | बगेन ओपी क्षेत्र के भदवर गांव में शुक्रवार की रात हुई दलित युवक की हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले में एक को गिरफ्तार भी कर ली गई| जिस अपराधी ने हत्या की है उपसर पहले से भी 2 हत्या करने का आरोप है|
इस मामले में पुलिस ने गुप्तेश्वर तिवारी के 25 वर्षीय पुत्र बजरंगी तिवारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बजरंगी पर हत्या के आरोप के सम्बंध में पूछने पर बगेन थानाध्यक्ष ने बताया कि परिस्थितिजन्य साक्ष्य और आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ में मिले सबूतों के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना की रात दोनों ने कहीं नशे का डोज एक साथ लिया था। किसी पार्टी में भी दोनों शामिल हुए थे। नशे में ही दोनों के बीच कहासुनी और मारपीट हुई। जिसका परिणाम हुआ कि बजरंगी ने लोहे की रामी से मारकर उसकी हत्या कर दी।
बजरंगी तिवारी के द्वारा पहले भी दो अन्य हत्याएं की जा चुकी हैं। जिसमें बजरंगी को हत्यारोपी बनाते हुए जेल भेजा गया था।