अनोखी शादी : दूल्हा दुल्हन समेत बारातियों को किया पौध वितरण

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | “पर्यावरण बचे तो प्राण बच्चे” उक्त स्लोगन रविवार को सदर प्रखंड के नदाव गांव में राइस मिलर राजेंद्र प्रसाद केशरी व सीता देवी की पुत्री सुप्रिया की शादी समारोह लिखा गया था। जयमाल स्टेज के समीप लगे एक स्टॉल पर जहां स्लोगन लिखा गया था वहां सैकड़ों पौधे सजा कर रखे गये थे। उक्त स्टॉल में अन्य स्लोगन पर्यावरण का रखे ध्यान, तभी बनेगा देश महान। प्रकृति का न करें हरण, आओ बचाए पर्यावरण आदि स्लोगन लिखकर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का सार्थक प्रयास किया गया था। शादी समारोह में पहुंचे लोगों ने इस प्रयास की जमकर सराहना की।

दूल्हा-दूल्हन समेत सभी बारातायों को गिफ्ट में दिया गया पौधा

दूल्हन का भाई असिस्टेंट कमांडेंट संदीप केशरी ने बताया कि हमारी बहन की शादी भोजपुर जिले के अगियांव थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव निवासी राजेंद्र केशरी के पुत्र गुजरात के भुज में पोस्टेड मेजर अमर कुमार साथ हो रही है। सरहद पर देश की रक्षा करने वाले मेजर अमर कुमार और सुप्रिया की शादी में पूरे समाज को पर्यावरण संरक्षण का अहम संदेश दिया जा रहा है। हमारी इच्छा थी कि बहन की शादी ऐसे व्यक्ति से हो जिन के मन में अपने देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा हो। आज बहन की शादी देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले मेजर से हो रही है।

ऐसे में इस विवाह के दौरान यह योजना बनाई गई कि देश के साथ-साथ पर्यावरण की रक्षा का संकल्प भी दूल्हे के साथ ही सभी बारातियों को दिलाया जाय। द्वारपूजा के पश्चात जयमाल का कार्यक्रम हुआ वही स्टेज पर सुप्रिया के भाई प्रदीप केशरी, संदीप केशरी और मनीष केशरी समेत मुंहबोले भाई रमेश गुप्ता ने दूल्हा और दुल्हन को पौधा गिफ्ट किया। जिसके बाद बारातियों को औषधीय तथा फलदार पौधे के पौधे बांटे गए। बारातियों को आम, जामुन, अमरूद के साथ-साथ चंदन, रुद्राक्ष, समी, यूकेलिप्टस, पाम ट्री जैसे पौधे दिए गए। वही बारातियों को भी यह संकल्प दिलाया गया कि वह भी अब किसी भी शादी-विवाह में जाएंगे तो वर-वधू को एक पौधा देकर पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा देंगे।

अतिथियों के साथ-साथ सामाजिक लोगों ने सराहना की

केशरी परिवार के द्वारा की गई इस अनोखी पहल की अतिथियों के साथ-साथ सामाजिक लोगों ने सराहना की। विवाह समारोह में शिरकत करने पहुंचे आरा बक्सर एमएलसी राधाचरण साह, सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, भाजपा नेता अर्जित शाश्वत, भाजयुमोर्चा के जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी, रमेश गुप्ता आदि ने कहा कि निश्चित यह पहल समाज को एक बेहतरीन दिशा देने कोशिश है|

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!