रेलवे टिकट के साथ साइबर कैफे संचालक गिरफ्तार, कंप्यूटर बरामद
बक्सर अप टू डेट न्यूज़| अवैध रेलवे टिकट दलालों के विरुद्ध वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त दानापुर प्रकाश कुमार पांडा के आदेश अनुसार रेलवे सुरक्षा बल बक्सर के प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार के दिशा निर्देशन में रेलवे टिकट दलालों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान उप निरीक्षक टीम विजेंद्र मुवाल के नेतृत्व में साथ प्रधान रंजीत सिंह एवं आरक्षी सर्वेश कुमार के द्वारा मच्छर हत्ता स्थित रूबल साइबर कैफ़े दुकान पर छापामारी किया गया तो उक्त दुकान के संचालक ऋतिक राज,पिता -अशोक प्रसाद ,गांव- बुद्धनपुरवा ,थाना -नगर,जिला- बक्सर के कब्जे से लगभग 6 अदद जीवित रेलवे ई टिकट्स, 68 अदद पूर्व में उपयोगित टिकिट, कम्प्यूटर, प्रिंटर, माउस, कीबोर्ड इत्यादि समान बरामद हुआ।
गिरफ्तार व्यक्ति रेलवे के अधिकृत एजेंट की आड़ में रेलवे टिकट के अवैध व्यापार में संलिपत था । गिरफ़्तार कर अग्रिम करवायी वास्ते इसे जेल भेज दिया गया है।