बीएमपी जवान ने फांसी लगाकर कर लिया आत्महत्या
बक्सर अप टू डेट न्यूज़, डुमरांव | बीएमपी 4 प्रशिक्षण केंद्र में के जवान ने फांसी लगा खुदखुशी कर ली। जिसके बाद से ही पूरा कैम्पस में अफरा तफरी का माहौल कायम ही गया। सिपाहियों और अधिकारियों द्वारा जवान को अनुमंडलीय अस्पताल डुमरांव ले जाया गया। जहां डक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है।
पुलिस इस घटना के बाद से खुदखुशी करने के कारणों को पता लगाने में जुटी हुई है। साथ ही उसके बेड के आसपास खंगाला गया कि कहीं कोई सुसाइड नोट तो नही छोड़ा है। जवान के मोबाइल को भी जब्त कर लिया गया है जिससे खुदखुशी के कारणों का पता लगाया जा सके। परिजनों को सूचना देने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया
मिली जानकारी के मुताबिक बीएमपी जवान भोला प्रजापति 24 वर्ष, पिता- ईश्वरचंद्र प्रजापति गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खरवनिया गांव निवासी है। यह सुपौल में बीएमपी 12 में कार्यरत – हैं। वह ट्रेनिंग के लिए डुमरांव प्रशिक्षण केंद्र में पहुंचे हुए थे। उनके साथियों ने बताया कि वह पिछले 10 दिनों से काफी गुमसुम रह रहा था।
रविवार की सुबह कसरत आदि करने के पश्चात वह बैरक में चला गया। आज कुछ देर के बाद पौधरोपण का कार्यक्रम भी आयोजित था। इसके लिए उनके साथी जब उन्हें बुलाने गए तो देखा कि वह फांसी के फंदे पर झूले हुए हैं। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने बताया कि मृतक बिहार विशेष सुरक्षा पुलिस बल के सिपाही थे। जिनका बैच नंबर 612 है । किन कारणों से सिपाही को यह कदम उठाना पड़ा। इसके लिए छानबीन किया जा रहा है। परिजनों को भी इस घटना के बारे में सूचना दिया गया है।