सड़क हादसे में बक्सर निवासी बैंक कर्मी की मौत, घर में मचा कोहराम
मृतक के परिजनों ने हत्या कर शव को फेंके जाने की जताई आशंका *मां बनने से पहले,माँग हुई सुनी*, *मृतक जल्द बनने वाला था पिता* घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी पुलिस तरारी थाना क्षेत्र के नोनार पुल के समीप मंगलवार की शाम घटी घटना
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र के नोनार पुल के समीप मंगलवार की शाम सड़क हादसे में एक बक्सर निवासी बैंक कर्मी की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। इसके पश्चात पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। लेकिन गोली लगने और सड़क दुर्घटना मामले में जांच को लेकर जद्दोजहद करती रही तरारी थाना की पुलिस ।
जानकारी के अनुसार मृतक मूल रूप से बक्सर जिला के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के पोखराहा गांव निवासी भोला प्रसाद का 28 वर्षीय पुत्र विजय कुमार है। वह वर्तमान में उसी थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर वार्ड नंबर-1 स्थित रेलवे फाटक के पास अपना मकान बनाकर करीब 10 वर्षों से रहता था एवं वर्तमान में वह 11 महीनों से पीरो स्थित बंधन बैंक में आरओ के पद पर कार्यरत था। इधर मृतक विजय कुमार के पिता भोला प्रसाद ने बताया कि उनका बेटा विजय बंधन बैंक में आरओ के पद पर कार्यरत था एवं पैसा कलेक्शन का काम करता था।
2020 में होई थी शादी
दोपहर वह तरारी थाना क्षेत्र के सेदहां गांव से पैसा कलेक्शन कर वापस पीरो बंधन बैंक लौट रहा था। तभी यह हादसा हो गया। लेकिन जहां उनका शव मिला है वहां से कुछ दूरी पर उसकी बाइक एवं बाइक की चाबी मिली है एवं उनके पास रहे बैग एवं लैपटॉप गायब है। वही दूसरी ओर उन्होंने बताया कि उनके बेटे के बैग में पैन कार्ड,आधार कार्ड, ड्राइवरी लाइसेंस एवं कुछ नगद रुपए थे जो नहीं है। जिसको लेकर मृतक के पिता भोला प्रसाद ने पैसे छिनने को लेकर उसकी हत्या कर उसके शव को फेंके जाने का आरोप लगाया है। वही पुलिस द्वारा बनाये गए मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृतक की मौत धक्का लगने के कारण होना प्रतीत होता है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा।
मृतक विजय की शादी वर्ष 2020 में 13 दिसंबर को बिहियां थाना के बेलवनिया गांव निवासी प्रीति से हुई थी। प्रीति बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर बांका जिले में कार्यरत है ।इस दौरान प्रीति प्रेगेंसी लिव पर है और जल्द मां बनने वाली है । अपने पति की मौत की खबर सुनते ही प्रीति का रो-रोकर बुरा हाल है और उसकी तबियत खराब हो गयी है । मृतक चार भाई और दो बहनों में तीसरे स्थान नम्बर में थे । घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। वही घटी इस घटना के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।