कारीगर का यूपी सीमा क्षेत्र में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
बक्सर अप टू डेट न्यूज़,चौसा | मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक कारीगर की उत्तर प्रदेश सीमा में शव मिलने से सनसनी फैल गई है। बताया गया कि युवक रविवार की सुबह घर से काम करने के लिए निकला था। लेकिन सोमवार को उसकी शव गंगा नदी की उस पार यूपी सीमा के झाड़ी में फेंका हुआ पाया गया। जिससे परिजनों को लग रहा है कि किसी ने हत्या कर शव को ठिकाने लगाया है। युवक के शव को परिजनों ने बिहार की सीमा में लेकर चले आये और पुलिस को सूचना दी।

मुफस्सिल थानाध्यक्ष अमित कुमार के द्वारा शव को पोस्टमार्टम हेतु यूपी के भांवरकोल थाने की पुलिस को सौंप दिया गया है। यूपी पुलिस ने इस मामले में एक महिला को हिरासत में लिया है, जिससे फिलहाल पूछताछ की जा रही है।
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक मृतक एक कुशल कारीगर था। खखनु शर्मा 52 वर्ष पिता महेश्वरी शर्मा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कठघरवा गांव निवासी था। परिजनों द्वारा बताया गया कि रविवार को दिन में 11:00 बजे घर से यह कहकर निकले थे कि वह नागा चौधरी के यहां नाव मरम्मति के कार्य के लिए जा रहे हैं लेकिन, देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने इस बात की सूचना मुफस्सिल थाने की पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में “जुट गई। इसी बीच चौसा के चौधरी घाट के सामने यूपी की सीमा में गंगा किनारे खखनू की लाश बरामद की गई। लेकिन नागा चौधरी फरार है। मामले में पुलिस ने नाविक नागा चौधरी की पत्नी को हिरासत में लिया है।
मुंह से खून का रिसाव
ग्रामीणों से मिली जनकारी के अनुसार परिजन रविवार की दोपहर से ही फोन मिला रहे थे | लेकिन फोन बंद आ रहा था। सुबह इस पर से उस पार गये एक नाविक ने पहचान कर बताया कि खखनु का शव नदी के उस पार झाड़ी में पड़ा है। ग्रामीणों की माने तो मृत व्यक्ति की गर्दन टेढ़ी थी और मुंह से खून का रिसाव हुआ था। यह देखकर अनुमान लगाया गया। उनकी हत्या की गई है। वैसे पुलिस मौत की वजह जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है।


