प्रशासन का चला बुलडोजर, हटाए गए अतिक्रमण
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ |डुमरांव :- पुराना भोजपुर में शुक्रवार को प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाते हुए अतिक्रमणकारियों के अवैध निर्माण को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। प्रशासन की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में पूरे दिन हड़कंप मचा रहा। इसके पहले डुमरांव सीओ ने सड़क किनारे सरकारी जमीन का अतिक्रमण करने वाले लोगों को चिन्हित कर उन्हें नोटिस थमाया था। लेकिन इसके बाद भी लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया था। ऐसे में बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाया गया।
जानकारी के अनुसार प्रशासन द्वारा भोजपुर चौक से डुमरांव, सिमरी रोड, आरा तथा बक्सर चारो तरफ स्थानीय लोगों द्वारा किया गया तो कमल को ध्वस्त कर सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया। इस दौरान एएसपी राज, बीडीओ संतोष कुमार, सीओ सुनील कुमार वर्मा, राजस्व अधिकारी अंकिता सिंह, नया भोजपुर ओपी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे। भारी संख्या में पुलिस बल को देख अतिक्रमणकारियों के हौसले पस्त हो गए थे तथा किसी ने भी प्रशासन की कार्रवाई का विरोध नहीं किया।
पुराना भोजपुर में सड़क किनारे वर्षो से अतिक्रमकारी जमे हुए थे। दर्जनों लोग चाट की जमीन पर अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कर लिए थे। कुछ लोग मकान बना लिए थे तो कुछ कुछ सीढ़ी का निर्माण कर लिए थे। सैकड़ों की संख्या में लोग शेड डाल पुराना भोजपुर में चाट को विलुप्त कर दिए थे। जिस कारण हर दिन भयंकर जाम लगता था। हाल के दिनों में मुंडन संस्कार या शादी ब्याह वाले दिन जाम से स्थिति नासूर बन जा रही थी।