पुल से नीचे खाई में गिरी दवा से लदा वैन
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | उत्तर प्रदेश बिहार को जोड़ने वाली गंगा पुल पर शराब और शराबियों को चेक करने वाली उत्पाद पुलिस मालवाहक वहनों से वसूली भी करती है। इनकी वसूली के कारण पुल के ढलान से लोड वाहन सरककर खाई में पलट क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि इस घटना में चालक और सहचालक बाल बाल बच गए। लेकिन वाहन मालिक और दवा व्यपारी को काफी नुकशान हुआ है।
मिली जनकारी के अनुसार UP से मवेशी की दवा लेकर पिकअप पटना जा रही थी।पिकअप चालक नाजिम ने बताया कि UP से बिहार में प्रवेश करने के साथ ही पुलिस वाहन को जांच की जांच के बाद चेक पोस्ट खर्चा के पैसा मांगने लगे। जैसे ही साइड में गाड़ी खड़ी कर उतरे तभी गाड़ी ढलान से डगर कर खाई में पलट गई। गाड़ी पलटने से गाड़ी के पचखडे उड़ गए और हजारो रुपए के दवा पूरी तरह से नष्ट हो गई। ग्लिंट रहा कि हादसे के दौरान निचे कोई राहगीर नहीं था नहीं एक बड़ा हादसा हो जाती।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के बाद पुल पर तैनात पुलिस भागकर पोस्ट में बनाये गये रूम जाकर छिप गए। जिसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। थाना प्रभारी दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि पिकअप वैन हादसे में कोई हताहत नहीं है। मामले की जांच की जा रही है।