महावीरी झंडा जुलूस व पूजनोत्सव में उमड़ा जनसैलाब

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | बुढ़वा मंगल को निकलने वाले महावीरी झंडा जुलूस में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा।संपूर्ण परिक्षेत्र उल्लास के रंग में रंगा नजर आया। इस दौरान संपूर्ण वातावरण जय श्रीराम के गगनभेदी जयकारे से गुंजायमान हो उठा।

सोमवार से ही कमेटियों ने झांकियों को सजाने का कार्य शुरू कर दिया। एक से बढ़कर कमेटियों ने झाकी बनाई| लोग देखकर आनन्दित हो उठे| झांकी देखने वाले भी लोग जय श्रीराम के नारों पर थिरक उठे| दोपहर से ही कमेटियो ने जुलूस निकाल दी| झांकियों को  देखने के लिए नागरिकों की भारी भीड़ उमड़ी। जुलूस के दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह चौकस रही साथ ही पुलिस जवान पूरी तरह मुस्तैद रही।

बता दे की प्लेग और हैजा महामारी से लोग असमय काल के गाल में समा रहे थे| सैकड़ो लाश श्मशान पर जलाई जाती थी| लोग परेशान थे आखिर इससे छुटकरा कैसे मिले| फिर होली के बाद पहली मंगलवार को वर्ष 1943 लोगों ने यह निर्णय लिया की धूमधाम से महावीरी पूजा की जाय| कहा भी जाता है – जिसका रक्षक भगवान उसको कौन मार सकता है| शहरवासियों ने धूमधाम से महावीरी पूजनोत्सव किया और  और इसी पूजा के फलस्वरूप बीमारी का प्रकोप भी कम हो गया| और उसी समय से लगतार हर वर्ष लोग धूमधाम से पूजा जुलुस निकालते और महावीरी पूजन करते आ रहे है|

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!