बक्सर का लाल किया कमाल, बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | जिले के बॉक्सिंग चैम्पियन ज्योति प्रकाश ने प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल लाकर अपने जिला और गांव का मान बढ़ाने का काम किया है। जिसके इस जीत पर सोशल मीडिया से लेकर फोन पर बधाई देने वालों की लाइन लग गई है। बिहार स्टेट बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में बॉक्सर ज्योति प्रकाश ने 51 से 54 किलोग्राम भार में बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जीत हासिल की है। ज्योति प्रकाश ने बताया कि उसका सपना अंतरराष्ट्रीय चैम्पियन बनना है। जिसके लिए वह काफी मेहनत करता है।
बता दें कि पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बॉक्सिंग टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। यह आयोजन बिहार के बॉक्सिंग स्टेट सेक्रेटरी राजीव सिंह के द्वारा किया गया। आयोजित दो दिवसीय 10 और 11 मार्च को ओपन चैलेंज गेम का आयोजन स्टेट लेवल पर किया गया। इस प्रतियोगिता में बिहार के सैकड़ों प्रतियोगीयों ने हिस्सा लिया। जिसमें बक्सर जिला के चौसा गांव निवासी ज्योति प्रकाश अपने प्रतिद्वंदी को पराजित कर 51 से 54 किलो ग्राम भार में गोल्ड मेडल प्राप्त किये है।
मिली जानकारी के अनुसार बॉक्सिंग चैम्पियन ज्योति प्रकाश के पिता लाल जी चौरसिया गैस चूल्हा, कुंकर आदि की रिपेयरिंग का काम करते है। माता प्रमिला देवी 2014 में ही स्वर्गवासी हो गई। हालांकि ज्योति प्रकाश बताते है कि उनका सपना अंतरराष्ट्रीय चैम्पियन बनना है। अभी 3 वर्षों से स्टेट चैम्पियन रह चुके हैं। इस दौरान सैकड़ों प्रतियोगिता में भाग ले कर कई मेडल अपने नाम किया है। इस जीत पर हरेंद्र कुशवाहा, अमन सरकार, भोलू वर्मा ,नवीन तिवारी, मृत्युंजय यादव, सोनू चौरसिया, रिंटू मालाकार ,अनु राय समेत जिले के लोगों द्वारा लगातार बधाई और शुभकामनाएं दिया जा रहा है।