गलत इंजेक्शन देने से हुई नवजात की मौत, हंगामा
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | जिले के सदर अस्पताल में रात नवजात की मौत पर परिजनों द्वारा हंगामा किया जाने लगा। आरोप है कि महिला चिकित्सक डुयूटी पर तैनात नही थी।महिला स्वास्थ्य कर्मी द्वारा नवजता को गलत इंजेक्शन लगा दिया गया।उसके बाद तबीयत खराब होने लगी और उसकी मौत हो गई।सुचना पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आर बी श्रीवास्तव ने पहुंच परिजनों को समझा बुझाकर मामला को शांत कराया।साथ ही परिजनों की लिखित आवेदन पर जांच कर दोषी पाये जाने पर उचित करवाई करने की बात कही गई है।
बता दे कि बिहार -UP सीमा के बक्सर जिले में स्थापित एकलौता सदर अस्पताल है।जहां बक्सर जिले के अलावे, UP से भी मरीज पहुंच अपना ईलाज कराते है। वही एक दिन पहले UP जिले के कोटवा नारायणपुर निवास राम कुमार की पत्नी लक्ष्मी कुमारी डिलेवरी पेन होने पर 10 दिसंबर को सदर अस्पताल आई थी। जहां उसने बच्ची को जन्म दिया। जो पूरी तरह स्वस्थ थी।
परिजनों का आरोप है कि तैनात महिला स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बच्ची को गलत इंजेक्शन लगा दिया गया।जिससे उसकी मौत हुई है।
जमकर हंगामा के बाद पहुँचे सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ आर बी श्रीवास्तव परिजनों के लिखित शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद परिजनों के आग्रह पर नवजात शिशु को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिए।